शराब बरामदगी को लेकर तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज
Pilibhit News - दियोरिया/बीसलपुर में कोतवाली पुलिस ने जंगल में छापेमारी की। 60 लीटर अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे। मामले की जांच शुरू...

दियोरिया/बीसलपुर। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दियोरिया जंगल में छापेमारी के दौरान बरामद की गई 60 लीटर शराब व शराब बनाने के उपकरण को लेकर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था। बाकी दो अभियुक्त शानू पुत्र सतनाम सिंह नाटी निवासी ग्राम मीरपुर रतनपुर झाला, वीरेंद्र पुत्र रामरतन निवासी ग्राम भगौतीपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। दियोरिया पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के उपनिरीक्षक अरुणेश भदौरिया, अभिषेक यादव, हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव, कांस्टेबल अश्विनी राठी मौके पर पहुंचे और छापेमारी कर 60 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया बाकी दो अभियुक्त जंगल में भागने में सफल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।