शुगर की जांच हो सकी न हेल्थ एटीएम से हुआ परीक्षण
Pilibhit News - बिसलपुर और चुर्रासकतपुर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में व्यवस्थाएं खराब रहीं। बीसलपुर स्वास्थ्य केंद्र पर केवल एक महिला चिकित्सक ने मरीजों को देखा। प्रचार-प्रसार के अभाव में केवल दो दर्जन मरीज आए।...

नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व चुर्रासकतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो पा रही है। बीसलपुर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मात्र एक महिला चिकित्सक ने ही मरीजों को देखकर मेले की औपचारिकताओं में खानापूरी की। प्रचार प्रसार के कारण कम मरीज ही मेले में पहुंचे। रविवार को नगर के मोहल्ला दुबे स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें महिला चिकित्सक सविता विद्यार्थी ही मौजूद रहीं। प्रचार-प्रसार के अभाव में मात्र दो दर्जन मरीज ही मेले में परीक्षण कराने पहुंचे। मेले में शुगर की जांच नहीं हो पाई और न ही अस्पताल में उपलब्ध एटीएम हेल्थ मशीन से मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हो पाया। चुर्रासकतपुर व दियोरियां कलां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में भी आव्यवस्थाएं हावी रहीं। स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डा. लेखराज गंगवार ने बताया कि मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दी गयी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।