Rising Water Levels of Sharda River Affect Traffic at Pantoon Bridge पानी बढने से बंद हुआ आवागमन, दोपहर बाद पास होने लगे लोग, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsRising Water Levels of Sharda River Affect Traffic at Pantoon Bridge

पानी बढने से बंद हुआ आवागमन, दोपहर बाद पास होने लगे लोग

Pilibhit News - पूरनपुर में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से पेंटून पुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। सुबह पानी का बहाव तेज होने पर बसों को खाली कर पार कराया गया। दोपहर में जलस्तर कम होने पर यातायात फिर से शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 21 April 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
पानी बढने से बंद हुआ आवागमन, दोपहर बाद पास होने लगे लोग

पूरनपुर, संवाददाता। शारदा नदी का जलस्तर रविवार की रात से लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह नदी का पानी अधिक देखकर पेंटून पुल पर मौजूद लोगों ने छोटे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है । बड़े ऊंचे वाहनों ही पार हो रहे हैं। ऐसे में पुल के एक ओर सवारियों को उतार कर बस को पास करवाया गया।दोपहर में पानी कम होने पर यातायात सुचारु कर दिया गया। शारदा नदी के धनाराघाट पर बने पेंटून पुल के सामने सुबह पानी का काफी तेज बहाव देखा गया।जलस्तर भी बढ़ गया था।इसके चलते छोटे वाहनों की आवाजाही पर रोग लगा दी गई थी। बस और अन्य बड़े वाहनों को ही पास किया जा रहा था।इसमें भी बस की सभी सवारियों को उतार कर खाली बस पार हो रही थी। पानी पार होने के बाद पैदल सवारी बस तक जा रही थी। सुरक्षा को लेकर घाट मुंसी बबूल माझी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य लोगों को सचेत किया था। इसके बाद दोपहर में पानी कम होने के बाद विधिवत सभी वाहनों का आवागमन शुरु करा दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।