Sharda River Water Level Rises Two-Wheeler Traffic Halted for Safety पांटून पुल पर रोका गया यातायात, जलस्तर में कमी नहीं, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSharda River Water Level Rises Two-Wheeler Traffic Halted for Safety

पांटून पुल पर रोका गया यातायात, जलस्तर में कमी नहीं

Pilibhit News - पिछले दिनों पहाड़ों पर बारिश के बाद बढ़ा था जलस्तरपांटून पुल पर रोका गया यातायात, जलस्तर में कमी नहींपांटून पुल पर रोका गया यातायात, जलस्तर में कमी नह

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 15 April 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
पांटून पुल पर रोका गया यातायात, जलस्तर में कमी नहीं

शारदा नदी के जलस्तर में मंगलवार को बढोत्तरी देखी गई। वहीं वाहनों के निकलने से नदी में गहरे गड्ढे भी देखे गए। सुरक्षा के लिहाज से अब दो पहिया वाहनों का संचालन भी रोक दिया गया है। अब पानी कम होने के बाद ही पांटून पुल से वाहनों की आवाजाही शुरु हो सकेगी। पिछले दिनों पहाड़ों पर हुई बारिश के बाद शारदा नदी में जलस्तार काफी बढ़ गया था। इसके चलते पांटून से वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया था। दूसरे दिन कुछ पानी कम होने पर दो पहिया और पैदल आवाजाही को शुरु कर दिया गया था। बीते तीन दिनों से दो पहिया वाहनों की आवाजाही पानी से गुजर कर हो रही थी। दो पहिया के साथ ही माल वाहक वाहन छोटा हाथी भी पास होने लगे थे। इधर मंगलवार को घाट के मुंशी बबलू मांझी ने सोशल मीडिया पर वीडियो को जारी किया है। इसमें कहा गया हैकि नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। नदी में वाहनों से गुजरने से गड्ढे हो गए हैं। ऐसे में सावधानी को देखते हुए दो पाहिया वाहन चालक पुल से न गुजरे। अब पानी कम होने के बाद ही आवाजाही शुरु हो सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।