आरोपों के बाद दरोगा लाइन हाजिर, सीओ को सौंपी जांच
Pilibhit News - एक छात्रा ने दरोगा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया, जिसे एसपी ने गंभीरता से लिया। दरोगा को लाइन हाजिर किया गया और मामले की जांच सीओ को सौंपी गई। छात्रा को कन्नौज से लाया गया था और थाने में युवक से शादी कराई...

छात्रा की ओर से दरोगा पर लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप को एसपी ने गंभीरता से लिया है। एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर करते हुए सीओ को जांच सौंपी है। थाना हजारा क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा पहली अप्रैल को घर से कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थी। शाम तक वह घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने खोजबीन शुरु कर दी थी। जानकारी न लग पाने पर थाने में तहरीर दी गई। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। परिजनों की ओर से जानकारी मिलने के बाद थाने से दो दरोगा छात्रों को दस अप्रैल को कन्नौज से लेकर थाने आ गए थे। कन्नौज से थाने लाने के दौरान छात्रा ने एक दरोगा पर उसके साथ छेडछाड़ करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की थी। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर छात्रा ने सीएम पोर्टल पर जब शिकायतज की तो थाने में खलबली मच गई थी। पुलिस छात्रा के पिता पर समझौता का दबाव बनाने लगी। मामला जब सुर्खियों में आया तो एसपी ने इसका संज्ञान लिया। एसओ से रिपोर्ट मांगने के बाद दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया। मामले की सीओ को जांच सौंपते हुए रिपोर्ट मांगी है। सीओ की ओर से पूरे प्रकरण की जांच शुरु कर दी गई है। सीओ प्रगति सिंह चौहान ने बताया कि जांच की जा रही है। लाइन हाजिर करने की अभी अधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं है।
थाने पर ही युवक के साथ शादी कराने की भी चर्चा जोरों पर
कन्नौज से छात्रा को उसके साथ एक युवक को भी पुलिस साथ लेकर आई थी। छात्रा को रातभर थाने में ही रखा गया था। जब गुमशुदगी की रिपोर्ट में छात्रा को परिजनों के सुपुर्द किया जाना था। यही नहीं रात भर थाने में रखने के बाद पुलिस ने थाने में ही मौजूद मंदिर में छात्रा की शादी कन्नौज से पकड़े गए युवक के साथ करा दी गई थी। इसमें पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज कराने और गुमशुदगी की रिपोर्ट को भी तरमीम नहीं किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।