विश्वविद्यालय की भाषण प्रतियोगिता में भाग लेंगी दो छात्राएं
Pilibhit News - महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में डॉ. भीमराव आंबेडकर की स्मृति में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें निहारिका ने प्रथम और गुलशन ने द्वितीय...

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के निर्देश पर उपाधि महाविद्यालय में डॉ.भीमराव आंबेडकर की स्मृति में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बीए छठे सेमेस्टर की निहारिका प्रथम और बीए छठे सेमेस्टर की ही गुलशन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्राएं सात अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। महाविद्यालय स्तर की भाषण प्रतियोगिता का संचालन मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ. राखी मिश्रा ने किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर दुष्यंत कुमार, डॉ. दिवाकर सिंह, डॉ. सत्येंद्र सिंह, डॉ.अनुपम पांडेय सहित महाविद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।