Teachers Absent During Inspection Pay Cuts and Clarifications Ordered गैर हाजिर मिले कई शिक्षक और शिक्षामित्र, वेतन काटने के निर्देश, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTeachers Absent During Inspection Pay Cuts and Clarifications Ordered

गैर हाजिर मिले कई शिक्षक और शिक्षामित्र, वेतन काटने के निर्देश

Pilibhit News - खंड शिक्षाधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह ने कई स्कूलों में निरीक्षण के दौरान शिक्षकों और शिक्षामित्रों की अनुपस्थिति पाई। सभी के एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की गई है। कम छात्र संख्या और पंजीकरण पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 7 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
गैर हाजिर मिले कई शिक्षक और शिक्षामित्र, वेतन काटने के निर्देश

खंड शिक्षाधिकारी को सुबह निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में शिक्षक और शिक्षामित्र गायब मिले। सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कम छात्र संख्या और पंजीकरण मिलने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया हैं। खंड शिक्षाधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को न्याय पंचायत चतीपुर में सुबह उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्जनपुर कलां पहुंच कर देखा तो स्कूल बंद मिला। विद्यालय के पूरे स्टाफ का वेतन काटने की संस्तुति की गई है। प्रावि दुर्जनपुर कला के निरीक्षण में ईश्वरी प्रसाद सहायक अध्यापक एवं त्रिवेणी सिंह शिक्षामित्र अनुपस्थित मिलने पर एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की गई है।

कंपोजिट विद्यालय निजामपुर उर्फ लाह के निरीक्षण में अभयद्वीप मिश्रा सहायक अध्यापक, अल्पना देवी शिक्षामित्र, मंजू शर्मा अनुदेशक, संतोष दास अनुदेशक अनुपस्थित मिलने पर वेतन काटने की संस्तुति की गई है। प्रावि सपहा के विवेक कुमार शुक्ला इं. प्रधान अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। इनका भी एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की गई है। कंपोजिट विद्यालय पजावा के प्रधानाध्यापक मोहनलाल पुस्तकें लेने गए थे, किंतु इनको कोई आदेश नहीं दिया गया था। इसपर इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। कंपोजिट विद्यालय सुल्तानपुर में छात्र उपस्थिति बहुत ही कम पाई गई ,सभी को चेतावनी दी गई है। कंपोजिट विद्यालय मुरादपुर माती में भी छात्र उपस्थिति कम पाए जाने पर समस्त स्टाफ को छात्र उपस्थिति बढ़ाने के लिए कहा गया। प्राथमिक विद्यालय बागर के निरीक्षण में आकाश कुमार सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाए गए उनका भी एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।