खेलते समय कुए में गिरा बच्चा, मचा हड़कंप
Pilibhit News - रविवार शाम को तीन वर्षीय बच्चा राघव, जो अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, अचानक घर के बाहर बने कुएं में गिर गया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर परिवार वाले मदद के लिए आए और एक घंटे बाद उसे सुरक्षित निकाल...

खेलते समय एक तीन वर्षीय मासूम घर के बाहर बने कुए में गिर गया। साथ में खेल रहे अन्य बच्चों में चीख पुकार मच गई। परिवार वालों ने बमु्श्किल बच्चे को एक घंटे बाद कुए से निकाला। बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वार्ड नंबर तीन मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी आशुतोष ने बताया कि उनका भतीजा राघव (3) पुत्र राजीव कुमार रविवार शाम घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलने के दौरान अचानक घर के बाहर बने कुए में जा गिरा। राघव को कुए में गिरता देख अन्य बच्चों में चीख पुकार मच गई। बच्चों का शोरगुल सुनकर कुए के पास भीड़ एकत्र हो गई। राघव के पिता राजीव और ताऊ गोपाल सीढ़ी के सहारे कुआ में नीचे उतरे। करीब एक घंटे बाद राघव को कुए से बाहर निकाला। पानी में गिरने से राघव काफी डर गया था। उसके पेट में पानी भर गया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। आनन फानन में राघव को सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां उसकी हालत में सुधार होने पर परिवार वालों ने राहत महसूस की। है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।