मैजिक चालक को पीटने वाले दरोगा का स्थानांतरण
Pilibhit News - पीलीभीत में थाना बरखेड़ा के उपनिरीक्षक अजीत सिसौदिया का तबादला थाना माधोटांडा कर दिया गया है। उन पर एक मैजिक चालक की पिटाई करने का आरोप था। मैजिक चालकों ने विधायक से शिकायत कर न्याय की मांग की थी,...

पीलीभीत। थाना बरखेड़ा में तैनात उपनिरीक्षक अजीत सिसौदिया का तबादला थाना माधोटांडा में कर दिया गया है। दरोगा पर अभी कुछ दिन पहले ही एक मैजिक चालक ने कागज होने के बाद भी थाने लाकर पिटाई करने का आरोप लगाया था। इस मामले में जनप्रतिनिधियों से मैजिक चालकों ने एकत्र होकर दरोगा की शिकायत की थी। जिसमे आरोप लगाया गया था कि सीएचसी में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद वापस थाने लाकर मैजिक चालक को कमरे में बंद करके पीटा गया। मैजिक चालकों ने बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद से शिकायत कर न्याय की मांग की थी। विधायक ने भी दरोगा को हटाने के लिए एसपी से वार्ता की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।