शारदा नदी में गैर जिलों की बरामद हुई वाहनों की नंबर प्लेट
Pilibhit News - पूरनपुर में शारदा नदी से कई जिलों के वाहनों की नंबर प्लेटें बरामद की गई हैं। एक वायरल वीडियो में इन प्लेटों की संख्या दिखाई गई है, जो प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों की हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने से पेंटून...

पूरनपुर। शारदा नदी से कई जिलों के वाहनों की नंबर प्लेट बरामद की गई है। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। वाहनों की नंबर प्लेटों को लेकर कई सवाल भी खड़े होने लगे हैं। कारण है कि नदी पार करने के कुछ दूरी पर ही नेपाल है। फिलहाल घाट पर मौजूद लोगों ने वीडियो के माध्यम से प्लेट ले जाने की अपील की है। बीते कई दिनों से शारदा नदी का जलस्तर बढ़ा चल रहा है। इसके चलते पेंटून पुल से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। दो पहिया और छोटे चार पहिया वाहन अपनी जिम्मेदारी पर पानी से पार हो रहे है। गुरुवार को धनाराघाट की तरफ एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें काफी संख्या में वाहनों की नंबर प्लेट दिखाई दे रही हैं। यह नंबर प्लेट प्रदेश के अलावा अन्य कई राज्यों की है। दो पहिया वाहनों के अलावा चार पहिया वाहनों की भी प्लेंटे इसमें शामिल है। प्लेटों को लेकर कई सवाल भी खडे हो गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।