पीएम मोदी का वाराणसी में 50वां दौरा कल, करेंगे करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में वाराणसी में ये उनका 50वां दौरा होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 अप्रैल को मेहंदीगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में वाराणसी में ये उनका 50वां दौरा होगा। काशी क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष दिलीप पटेल के अनुसार, यह पहली बार होगा जब कोई मौजूदा प्रधानमंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र का 50वीं बार दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 अप्रैल को मेहंदीगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे। वह हेलीकॉप्टर से सुबह 9.30 बजे लखनऊ से मेहंदीगंज पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री की जनसभा 11 बजे शुरू होगी। इस दौरान शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम भी है।
विकास को नया आयाम देंगे प्रोजेक्ट
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 अप्रैल को होने वाले 50वें दौरे को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री के हाथ से लोकार्पित और शिलान्यास वाली परियोजनाएं विकास के नए आयाम रचेंगी। उन्होंने कहा कि सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीगंज में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुल 3884.18 करोड़ रुपए लागत की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें बाबतपुर में बनने वाली टनल अपने आप में अनूठी होगी।
वहीं, मंडुवाडीह चौराहे और भिखारीपुर तिराहे पर बनने वाले फ्लाईओवर शहरवासियों को जाम से निजात दिलाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनास (अमूल) से जुड़े प्रदेश के लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ रुपए का बोनस भी ट्रांसफर करेंगे।
भाजपाई जुलूस में आएंगे
पदाधिकारियों ने कहा कि जनसभा में भाग लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। दोपहिया और चारपहिया वाहनों से भी बड़ी संख्या में लोगों ने जनसभा स्थल पर जाएंगे। जिले में एक हजार से अधिक होर्डिंग्स लगाई जा रही हैं।
एमएलसी ने किया संपर्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एमएलसी धर्मेन्द्र राय ने बुधवार को सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के भिखारीपुर में घर-घर सम्पर्क किया। इसमें प्रवीण सिंह गौतम, सौरभ सिंह, डॉ वंशराज पटेल, रमेश ठठरा, चंद्रभान आदि शामिल थे।