UP Meerut fake Job Offer for Metro Rail 6 lakh Rupees taken Threatened victims मेट्रो में नौकरी का झांसा देकर ठगे लाखों, फर्जी लेटर से खुला भेद, रकम मांगने पर दी धमकी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut fake Job Offer for Metro Rail 6 lakh Rupees taken Threatened victims

मेट्रो में नौकरी का झांसा देकर ठगे लाखों, फर्जी लेटर से खुला भेद, रकम मांगने पर दी धमकी

  • यूपी के मेरठ में मेट्रो रेल में नौकरी का झांसा देकर नीरज प्रधान और उसके गिरोह के सदस्यों ने छह युवकों से लाखों रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर ब्रह्मपुरी थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Srishti Kunj संवाददाता, मेरठThu, 10 April 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on
मेट्रो में नौकरी का झांसा देकर ठगे लाखों, फर्जी लेटर से खुला भेद, रकम मांगने पर दी धमकी

यूपी के मेरठ में मेट्रो रेल में नौकरी का झांसा देकर नीरज प्रधान और उसके गिरोह के सदस्यों ने छह युवकों से लाखों रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर ब्रह्मपुरी थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। ब्रहमपुरी इंद्रानगर निवासी पिंटू त्यागी ने तहरीर देकर बताया कि नीरज प्रधान निवासी घोपला रिठानी परतापुर ने बताया वह मेट्रो रेल में नौकरी लगवा सकता है। उसकी बातों में आकर पिंटू ने अपने छह परिचित युवकों की उनसे मुलाकात करा दी। नीरज ने नौकरी लगवाने के नाम पर कुछ रकम की डिमांड रखी। सभी ने करीब छह लाख रुपए नीरज प्रधान और उसके गिरोह के लोगों को दे दिए।

उन्होंने मेट्रो रेलवे का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया। इसे लेकर वह ज्वाइनिंग करने पहुंचे तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। उन्होंने जब नीरज व उसके भाइयों से बात की तो उन्होंने गाली गलौच व धमकी देनी शुरू कर दी। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर नीरज प्रधान समेत छह के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:खाकी-खादी के गठजोड़ से चल रहा था भाजपा नेता के होटल में जुआ, चौकी प्रभारी थे साथ

छात्रा से 37 हजार की ठगी

मेरठ के मोदीपुरम सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि छात्रा से साइबर ठगों ने 37 हजार की ठगी की। भदोही जिले की रहने वाली प्रियंवदा सिंह ने बताया वह सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में बीएससी ऑनर्स की छात्रा है और कैंपस में रह रही हैं। 15 फरवरी को उनके फोन पर ऑनलाइन मैसेज आया। उनके फोन से चार बार में 10 हजार, 12 हजार, पांच हजार, 10 हजार की रकम कट गई। पीड़िता की तहरीर पर थाना पल्लवपुरम पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

54 हजार की धोखाधड़ी

मेरठ में परतापुर के अछरोंडा निवासी विनय ने बताया कि उसके पिता राजेंद्र शर्मा का शताब्दीनगर स्थित एक बैंक में खाता है। जो मोबाइल नंबर पिता के खाते से लिंक था, वह चार साल पहले खो चुका है। वर्तमान में उस नंबर को मुरादाबाद के डिराली गांव का निरपेंद्र चला रहा है। आरोप है कि निरपेंद्र ने उसके पिता के पुराने मोबाइल नंबर का प्रयोग कर उनके खातों से 54 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।