अल्मोड़ा में धूम-धाम से मनाई जाएगी डा. अंबेडकर की जयंती
अल्मोड़ा में भारत रत्न डा. भीम राव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। 13 अप्रैल को चौहानपाटा से पुलिस लाइन तक क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन होगा। 14 अप्रैल को डा. अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया...

अल्मोड़ा। भारत रत्न डा. भीम राव अंबेडकर की जयंती धूम-धाम से मनाई जाएगी। गुरुवार को नगर निगम सभागार में समारोह समिति की ओर से पत्रकार वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी गई। आयोेजकों ने बताया कि आगामी 13 अप्रैल को चौहानपाटा से पुलिस लाइन तक क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। बताया कि प्रतियोगिता ओपन वर्ग में आयोजित होगी। वहीं, 14 अप्रैल को चौहानपाटा स्थित पार्क स्थित डा. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। जिसके बाद डा. अंबेडकर के जीवन दर्शन पर आधारित झांकी निकाली जाएगी। साथ ही रैमजे इंटर कांलेज के सभागार में सामान्य ज्ञान और नृत्य प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। यहां आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश टम्टा, सुभाष चंद्र, नवीन चंद्रा, राजेंद्र प्रसाद, संजय भाटिया, भूपाल कोहली, डॉ संजीव आर्या, दिग्पाल आर्य, नवीन चंद्रा, रीना टम्टा, किरन आर्या, मेघा रानी, मीनाक्षी, प्रदीप कुमार, जयदेव, पंकज कुमार, रघुवीर प्रसाद, सुशील बराकोटी, विक्की कुमार, मनोज पवार, दीपक वाल्मिकी, रोहित कुमार, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।