Gorakhpur husband got angry when his wife called him to the police station, he threw his child on the road पत्नी के थाने में बुलाने पर भड़का पति, दुधमुंहे बच्चे को पटक दिया सड़क पर, टूटीं सिर की हड्डियां, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Gorakhpur husband got angry when his wife called him to the police station, he threw his child on the road

पत्नी के थाने में बुलाने पर भड़का पति, दुधमुंहे बच्चे को पटक दिया सड़क पर, टूटीं सिर की हड्डियां

  • यूपी के गोरखपुर में पति-पत्नी का विवाद दुधमुंहे बच्चे के लिए आफत बन गया। थाने बुलाने पर भड़के पति ने अपने दुधमुंहे बच्चे को सड़क पर पटक दिया । इससे बच्चे के सिर की हड्डियां टूट गईं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी के थाने में बुलाने पर भड़का पति, दुधमुंहे बच्चे को पटक दिया सड़क पर, टूटीं सिर की हड्डियां

गोरखपुर में एम्स इलाके के दरगहिया में रहने वाले दंपति के बीच का आपसी विवाद 14 महीने के दुधमुंहे बच्चे की जिंदगी पर आफत बन गई। पिटाई से आहत पत्नी बुधवार को एम्स थाने में फरियाद लेकर पहुंची। पुलिस के बुलाने पर आए पति ने बच्चे को खिलाने के बहाने गोद में लिया और फिर थाने के गेट के बाहर उसे सड़क पर पटक दिया। क्रूर पिता की हरकत से बच्चे के सिर की दो हड्डियां टूट गई हैं। आईसीयू में भर्ती बच्चे की हालत नाजुक है। उधर, आरोपित पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, लेकिन तहरीर न आने की वजह से केस दर्ज नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, एम्स इलाके के युवक की शादी ढाई वर्ष पहले हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद ही उसे पत्नी पर संदेह हो गया। वह रोजाना ही पत्नी पर तरह-तरह के आरोप लगाते हुए मारपीट करता है। पिटाई से आहत महिला बुधवार को थाने पहुंच गई। पुलिस ने पति को घरवालों के साथ बुलाया। कोशिश थी कि दोनों को एक बार समझा दिया जाए, लेकिन पुलिस के सामने भी वह पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाने लगा। पुलिस ने महिला से तहरीर मांगी। इसी बीच आरोपित युवक ने बच्चे को उसकी मां की गोद से दादी द्वारा दूध पिलाने की बात कहते हुए ले लिया और लेकर सीधे बाहर चला गया।

ये भी पढ़ें:प्यार में बाधा बनी जेठानी का खौफनाक अंत, देवरानी ने कर डाला डराने वाला कांड

अभी पुलिस वाले या घरवाले कुछ समझ पाते कि आरोपित ने बच्चे को थाना गेट के बाहर सड़क पर पटक दिया। अचानक बच्चे को फेंकते हुए पुलिस वालों ने देखा तो तत्काल आरोपित को पकड़ने के साथ ही बच्चे को लेकर एम्स गए। वहां से रेफर करने के बाद परिजन बच्चे को लेकर प्राइवेट अस्पताल चले गए। वहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि महिला से तहरीर मांगी गई है। अभी वह बच्चे के इलाज में व्यस्त है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आरोपित पर कार्रवाई की जाएगी।

,