गेहूं के खेत के पास झाड़ियां में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग
काशीपुर में गेहूं के खेत के पास झाड़ियों में आग लग गई। फायर यूनिट ने तत्परता दिखाते हुए आग को गेहूं के खेतों में पहुंचने से पहले ही बुझा दिया। घटना की सूचना मिलने पर दो फायर यूनिट तुरंत मौके पर पहुंची...

काशीपुर, संवाददाता। गेहूं के खेत के पास झाड़ियां में अज्ञात कारणों के चलते आग गई। फायर यूनिट की टीम ने आग को गेहूं के खेत में पहुंचने से पहले ही बुझा दिया गया। बुधवार की रात फायर स्टेशन को किसी ने सूचना दी। कहा कि मालवा फॉर्म कुंडेश्वरी रोड पर गेहूं के खेत के पास आग लगी है। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से दो फायर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जहां आग मालवा फॉर्म के खेतों में खड़े गेहूं के पास झाड़ियां में लगी थी। जो तेजी से गेहूं के खेतों की ओर बढ़ रही थी। तत्काल फायर यूनिट द्वारा मोटर फायर इंजन से एक होज लगाकर पंपिंग कर आग बुझाने का काम शुरू किया और दूसरी ओर से हाई प्रेशर पंप से होजरील लगाकर पंपिंग कर आग पर पानी डालकर आग को चारों ओर से घेर कर गेहूं के खेतों में पहुंचने से पहले ही बुझा लिया गया। फायर यूनिट की तत्परता के चलते 10 एकड़ गेहूं जलने से बचा लिया गया। फायर यूनिट की टीम में चालक पंकज सिंह, फायरमैन सोमवीर पवांर, फायरमैन अर्जुन सिंह, फायरमैन विजेंद्र सिंह, फायरमैन भुवन कुमार, फायरमैन आकाश गैरोला, फायरमैन सनी कुमार, महिला फायरमैन रिंकी, सीता शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।