Firefighters Successfully Prevent Wheat Field Fire in Kashipur गेहूं के खेत के पास झाड़ियां में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsFirefighters Successfully Prevent Wheat Field Fire in Kashipur

गेहूं के खेत के पास झाड़ियां में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग

काशीपुर में गेहूं के खेत के पास झाड़ियों में आग लग गई। फायर यूनिट ने तत्परता दिखाते हुए आग को गेहूं के खेतों में पहुंचने से पहले ही बुझा दिया। घटना की सूचना मिलने पर दो फायर यूनिट तुरंत मौके पर पहुंची...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 10 April 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
गेहूं के खेत के पास झाड़ियां में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग

काशीपुर, संवाददाता। गेहूं के खेत के पास झाड़ियां में अज्ञात कारणों के चलते आग गई। फायर यूनिट की टीम ने आग को गेहूं के खेत में पहुंचने से पहले ही बुझा दिया गया। बुधवार की रात फायर स्टेशन को किसी ने सूचना दी। कहा कि मालवा फॉर्म कुंडेश्वरी रोड पर गेहूं के खेत के पास आग लगी है। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से दो फायर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जहां आग मालवा फॉर्म के खेतों में खड़े गेहूं के पास झाड़ियां में लगी थी। जो तेजी से गेहूं के खेतों की ओर बढ़ रही थी। तत्काल फायर यूनिट द्वारा मोटर फायर इंजन से एक होज लगाकर पंपिंग कर आग बुझाने का काम शुरू किया और दूसरी ओर से हाई प्रेशर पंप से होजरील लगाकर पंपिंग कर आग पर पानी डालकर आग को चारों ओर से घेर कर गेहूं के खेतों में पहुंचने से पहले ही बुझा लिया गया। फायर यूनिट की तत्परता के चलते 10 एकड़ गेहूं जलने से बचा लिया गया। फायर यूनिट की टीम में चालक पंकज सिंह, फायरमैन सोमवीर पवांर, फायरमैन अर्जुन सिंह, फायरमैन विजेंद्र सिंह, फायरमैन भुवन कुमार, फायरमैन आकाश गैरोला, फायरमैन सनी कुमार, महिला फायरमैन रिंकी, सीता शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।