policeman started chanting slogans support BJP district president from stage SP suspended him after video went viral मंच से भाजपा जिलाध्यक्ष के जयकारे लगाने लगा पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होते एसपी ने किया सस्पेंड, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़policeman started chanting slogans support BJP district president from stage SP suspended him after video went viral

मंच से भाजपा जिलाध्यक्ष के जयकारे लगाने लगा पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होते एसपी ने किया सस्पेंड

  • यूपी के हरदोई जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी भाजपा जिलाध्यक्ष के समर्थन में हाथ उठाकर नारे लगाते नजर आ रहा है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 10 April 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
मंच से भाजपा जिलाध्यक्ष के जयकारे लगाने लगा पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होते एसपी ने किया सस्पेंड

यूपी में पुलिसकर्मियों की हरकतों के चलते अक्सर विभाग को शर्मिंदा होना पड़ता है। इन पुलिसकर्मियों की हरकत के चलते विभाग को कार्रवाई भी करनी पड़ती है। पुलिसकर्मी कभी शराब के नशे में नजर आते हैं तो कोई नेताओं के की खातिरदारी करते नजर आ रहा है। इस बार एक पुलिसकर्मी का भाजपा नेता के कार्यक्रम में जयकारे लगाते वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो हरदोई जिले का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के स्वागत समारोह है।

समारोह में मंच पर कई लोग मौजूद हैं, जो भाजपा जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें फूल-मालाएं पहना रहे हैं। इसी मंच पर एक पुलिसकर्मी भी खड़ा है जो भाजपा जिलाध्यक्ष के समर्थन में हाथ उठाकर जोरदार जयकारे लगाता दिख रहा है। हालांकि हिंदुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। नारे लगाते पुलिसकर्मी का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अफसरों ने ऐक्शन लिया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिसकर्मी जिलाध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात था, जिसे सस्पेंड कर दिया गया है।

वायरल वीडियो में वर्दीधारी सिपाही अजीत सिंह बब्बन जिंदाबाद के नारे पूरे जोश के साथ लगाता नजर आ रहा है। इससे राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है। पुलिस विभाग की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। वही समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओ ने वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर वर्दीधारी पुलिसकर्मी इस तरह किसी राजनीतिक दल के पक्ष में खुलेआम नारेबाजी करेगा तो आम जनता पुलिस पर भरोसा कैसे करेगी? सपाइयों ने मांग की है कि इस मामले में तत्काल जांच कर संबंधित सिपाही पर कार्रवाई की जाए। फिलहाल, यह मामला हरदोई जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या कानून के रखवाले क्या राजनीति करने लगे हैं? वीडियो की जांच और विभागीय कार्रवाई की मांग अब जोर पकड़ रही है। वीडियो कब और कहां का है यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।