Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsBrutal Murder Over Land Dispute Suspect Surrenders and Weapon Found
मुख्य हत्यारोपित से आला कत्ल बरामद
Pratapgarh-kunda News - रानीगंज में 60 वर्षीय रामजी की हत्या स्क्रूड्राइवर से की गई। पुलिस ने मां-बेटे और चाचा के खिलाफ मामला दर्ज किया। दो लोग गिरफ्तार हुए और मुख्य आरोपी ऋषभ ओझा ने कोर्ट में सरेंडर किया। पुलिस ने उसकी...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 11 April 2025 06:04 PM

रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रास्ते के विवाद को लेकर रामगढ़ निवासी 60 वर्षीय रामजी की 17 मार्च की शाम स्क्रूड्राइवर से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मां-बेटे और चाचा सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुख्य आरोपित ऋषभ ओझा ने न्यायालय में सरेंडर किया था। रानीगंज एसओ श्रवण कुमार सिंह ने न्यायालय से ऋषभ ओझा को शुक्रवार को रिमांड पर जेल से निकालकर उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल स्क्रूड्राइवर बरामद किया। इसके बाद मेडिकल परीक्षण कराकर उसे जेल में दाखिल कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।