कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार घायल
Pratapgarh-kunda News - गड़वारा के अंतू थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा और कार के बीच टक्कर हो गई। ई-रिक्शा चालक सज्जन लाल और देवी प्रसाद गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि अन्य तीन यात्री मामूली चोटों के साथ बच गए। घायलों को मेडिकल...
गड़वारा। अंतू थाना क्षेत्र के पारा हमीदपुर निवासी सज्जन लाल के ई-रिक्शा से देवी प्रसाद जायसवाल अपने परिवार के तीन लोगों के साथ रविवार को प्रतापगढ़ शहर जा रहे थे। ककरहा मोड़ के पास पहुंचते ही सामने से आ रही कार से टक्कर लग गई। जिसमें ई-रिक्शा चालक सजन लाल व देवी प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। गंगा प्रसाद, रीता और बबिता को मामूली चोटें आई। मौके पर पहुंचे एआरटीओ चौकी इंचार्ज केशव प्रसाद ने बताया कि दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कार को प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र का मो. नौशाद चला रहा था। दोनों वाहनों को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।