Cheating Incident at D El Ed Exam Student Caught Impersonating Another तिलक कॉलेज में पकड़ी गई दूसरे की जगह परीक्षा देने आई छात्रा , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsCheating Incident at D El Ed Exam Student Caught Impersonating Another

तिलक कॉलेज में पकड़ी गई दूसरे की जगह परीक्षा देने आई छात्रा

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में डीएलएड सेमेस्टर परीक्षा के दौरान एक छात्रा दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंच गई। गेट पर आधार कार्ड चेकिंग में उसे पकड़ लिया गया और बाहर कर दिया गया। मंगलवार को चार केंद्रों पर कुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 8 April 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
तिलक कॉलेज में पकड़ी गई दूसरे की जगह परीक्षा देने आई छात्रा

प्रतापगढ़, संवाददाता। डीएलएड सेमेस्टर परीक्षा के दौरान मंगलवार को दूसरी पाली में तिलक इंटर कॉलेज में एक छात्रा दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंच गई। गेट पर ही आधारकार्ड चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया गया। हालांकि उसे उसे गेट से ही बाहर कर दिया गया। शहर के चार केंद्र पर मंगलवार को तीन पालियों में डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा हुई। पहली पाली में विज्ञान, दूसरी में गणित और तीसरी पाली में सामाजिक अध्ययन की परीक्षा थी। तिलक इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली की गणित की परीक्षा में रजवंत यादव की पत्नी रेनू यादव के स्थान पर मनोरमा शर्मा परीक्षा देने पहुंच गई। प्रवेश के समय गेट पर चेकिंग के दौरान ही उसे आधार कार्ड से पकड़ लिया गया। तिलक कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि उसे गेट से ही बाहर कर दिया गया। डायट के प्राचार्य रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि तिलक कॉलेज के प्रधानाचार्य की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने पर इसे परीक्षा नियामक के पास भेजा जाएगा।

डीएलएड: 4472 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल

प्रतापगढ़, संवाददाता। डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की तीन पालियों में कराई गई परीक्षा में मंगलवार को कुल 4472 परीक्षार्थी शामिल रहे। जबकि 88 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिले के चार केंद्र पर कराई गई परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई।

डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार को जिले के चार केंद्र पर कराई गई। प्रथम पाली में 1415 के सापेक्ष 1389 परीक्षार्थी शामिल रहे जबकि 26 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली की परीक्षा में 1760 के सापेक्ष 1719 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 41 ने परीक्षा छोड़ दी। तृतीय पाली की परीक्षा में 1385 के सापेक्ष 1364 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 21 अनुपस्थित रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच कराई गई परीक्षा की हकीकत जानने के लिए अफसर लगातार केंद्रों का भ्रमण करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।