Electricity Theft Campaign in Kunda FIR Against Three Individuals विद्युत चोरी करने में तीन पर केस, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsElectricity Theft Campaign in Kunda FIR Against Three Individuals

विद्युत चोरी करने में तीन पर केस

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में विद्युत निगम के अभियान के तहत 43 घरों में 88 किलो भार बढ़ाया गया। तीन लोगों के खिलाफ चोरी से बिजली जलाने की एफआईआर दर्ज की गई। अभियान में 188 घरों और प्रतिष्ठानों की जांच की गई, जिसमें 27...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 15 May 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
विद्युत चोरी करने में तीन पर केस

कुंडा, संवाददाता। विद्युत निगम की ओर से चलाए गए अभियान में तीन लोगों के खिलाफ चोरी से बिजली जलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 43 घरों में 88 किलो भार बढ़ाया गया। अधिशाषी अधिकारी संदीप मौर्या के निर्देशन में चलाए गए विद्युत चोरी रोकने के अभियान में मानिकपुर, बरई गांव में कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान टीम ने पांच स्मार्ट मीटर लगाए, 188 घरों और प्रतिष्ठानों की जांच की। इसमें 43 परिवारों के कनेक्शन पर 88 किलो का भार बढ़ाया। 27 लोगों से 3.25 लाख रुपये की वसूली की। आठ लोगों के खराब मीटर बदले गए। 11 बकायेदारों के कनेकशन काटे गए, तीन लोगों को चोरी से बिजली जलाते मिलने पर एफआईआर कराई गई।

इस मौके पर विद्युत एसडीओ विजय कनौजिया, राहुल वैश्य आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।