मेधावियों को किया गया सम्मानित
Pratapgarh-kunda News - गौरा में विंध्यवासिनी बालिका इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। आस्था मिश्रा, एंजिल श्रीवास्तव, प्रियांशी...

गौरा। विंध्यवासिनी बालिका इंटर कॉलेज रामापुर मे प्रतिभा सम्मान समारोह में यूपी बोर्ड परीक्षा में विद्यालय की मेधावियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। हाईस्कूल में विद्यालय में आस्था मिश्रा, एंजिल श्रीवास्तव ने प्रथम, सुहाना उमरवैश्य ने द्वितीय, समा बानो ने विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जबकि इंटरमीडिएट में छात्रा प्रियांशी सिंह ने प्रथम, सोनम यादव ने द्वितीय, स्नेहा ऊमर, दीक्षा पांडेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इन छात्राओं को मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार त्रिपाठी व प्रधानाचार्या विनीता मिश्रा ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान संजय उपाध्याय, हिमांशु द्विवेदी, ललिता, ममता मिश्रा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।