Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsLawyer Dies After Sudden Collapse at Court in Pratapgarh
कचहरी में अचानक हालत बिगड़ने से अधिवक्ता की मौत
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के रानीगंज के निवासी लाल बहादुर पटेल बुधवार को कचहरी में अचानक गिर पड़े। उन्हें ई-रिक्शा से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वकीलों ने आरोप लगाया कि 20...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 9 April 2025 10:39 PM
प्रतापगढ़। रानीगंज के रहने वाले लाल बहादुर पटेल यहां कचहरी में वकालत करते थे। वह बुधवार सुबह कचहरी पहुंचे। अपने बस्ते पर बैठकर लोगों से बातचीत कर रहे थे कि अचानक कुर्सी से गिर पड़े। साथी अधिवक्ता तत्काल ई-रिक्शा से मेडिकल कॉलेज ले आए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ई-रिक्शा करीब ले जाने पर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के बाहर सुरक्षा गार्ड से वकीलों की बहस भी हो गई। वकीलों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी 20 मिनट तक एंबुलेंस नहीं आई। स्वास्थ्यकर्मियों ने दिल का दौरा पड़ने से अधिवक्ता की मौत का अनुमान जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।