Police Encounter with Loot Planning Youths in Lalganj One Injured लूट की योजना बना रहे युवकों से पुलिस मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPolice Encounter with Loot Planning Youths in Lalganj One Injured

लूट की योजना बना रहे युवकों से पुलिस मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

Pratapgarh-kunda News - लालगंज के सराय रायजू गांव में सोमवार रात लूट की योजना बना रहे युवकों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल युवक को लालगंज ट्रामा सेंटर से मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 21 April 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
लूट की योजना बना रहे युवकों से पुलिस मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के सराय रायजू गांव में सोमवार देर रात लूट की योजना बना रहे युवकों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसे लालगंज ट्रामा सेंटर से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। लालगंज कोतवाल नीरज यादव ने सोमवार रात मुखबिर की सूचना पर सराय रायजू गांव में छापेमारी की। इस दौरान वहां कुछ युवक मौजूद थे। वह पुलिस को देखते ही गोली चलाने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, घायल युवक लालगंज क्षेत्र के कालका वन गांव का रहने वाला अब्दुल हमीद का 22 वर्षीय बेटा सलमान है। पुलिस उसे लालगंज ट्रामा सेंटर ले गई। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कोतवाल नीरज यादव ने बताया कि मुठभेड़ में घायल आरोपी पर लूट और छिनैती के 14 मुकदमे दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।