वीडियो फुटेज से तलाशे जा रहे शोभायात्रा रोकने के आरोपी
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में धार्मिक शोभा यात्रा के दौरान तोड़फोड़ और मारपीट के आरोपियों की पहचान पुलिस वीडियो फुटेज से कर रही है। पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी...

कुंडा, संवाददाता। धार्मिक शोभा यात्रा को रोकने, तोड़फोड़ और मारपीट के आरोपियों को पुलिस वीडियो फुटेज से चिह्नि कर रही है। मामले में पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस शांति भंग की आशंका में चालान कर चुकी है। कोतवाली क्षेत्र के वजीरपुर गांव निवासी राम नेवाज की ओर से रविवार शाम को निकाली गई धार्मिक शोभा यात्रा को काजीपुर गुलाम जाफर गांव में विशेष समुदाय के युवकों ने रोक लिया था। डीजे बजाने का विरोध करते हुए तोड़फोड़ की थी। मामले में पुलिस ने पांच नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया था। सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया था।
अब अज्ञात लोगों को चिह्नित करने के लिए वीडियो फुटेज खंगाला जा रहा है। गांव के कई युवक अपने घर से फरार हैं। पुलिस गांव में लगातार गश्त कर रही है। कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि अज्ञात आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।