अफसरों के सौतेले व्यवहार से नाराज शिक्षकों का प्रदर्शन
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में परिषदीय स्कूल के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन और पदोन्नति सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र अतिरिक्त एसडीएम को...
प्रतापगढ़, संवाददाता। पुरानी पेंशन के सम्बंध में जारी शासनादेश का पालन नहीं करने, पदोन्नति सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को परिषदीय स्कूल के शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल और जिलामंत्री विनय सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र अतिरिक्त एसडीएम वाचस्पति शुक्ल को दिया। गुरुवार को दोपहर 12 बजे जिले भर के परिषदीय स्कूलों के शिक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर जुटे। शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक अप्रैल 2005 से पहले के विज्ञापन वाले शिक्षकों को पुरानी पेंशन से आक्षादित करने का शासनादेश जारी किया गया है लेकिन परिषदीय शिक्षकों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है।
अधिकारी हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। प्रयागराज मंडल के मंत्री अनिल पांडेय ने कहा कि शिक्षकों को एकजुट रहकर संघर्ष करना होगा, तभी लाभ मिलेगा। जिलामंत्री विनय सिंह ने कहा कि 2015 के बाद से परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति नहीं की गई। यह हमारा मौलिक अधिकार है लेकिन सरकार शिक्षकों को इससे वंचित कर रही है। इसके अलावा सत्यप्रकाश पांडेय, राजेश पांडेय ने भी धरने को सम्बोधित किया। अंत में मुख्यमंत्री को सम्बोधित 14 सूत्री मांग पत्र शिक्षकों ने अतिरिक्त एसडीएम वाचस्पति को सौंपा। संचालन प्रभाशंकर पांडेय ने किया। धरने में बृजेश सिंह, प्रभात मिश्र, पंकज तिवारी, राजेश सिंह, यमुना प्रसाद, राघवेन्द्र, शशिंकात, बलराम पाठक, राकेश सिंह आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।