Rain Exposes Drainage Issues in Villages and Markets बजबजाती नालियां सफाई व्यवस्था की खोल रही पोल, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsRain Exposes Drainage Issues in Villages and Markets

बजबजाती नालियां सफाई व्यवस्था की खोल रही पोल

Pratapgarh-kunda News - गुरुवार भोर में हुई हल्की बारिश ने गांव और बाजार की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ और पुरानी समस्याएं फिर से उभरकर सामने आईं। जिम्मेदार लोगों को नालियों की सफाई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 24 May 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
बजबजाती नालियां सफाई व्यवस्था की खोल रही पोल

गुरुवार भोर में हुई हल्की सी बारिश ने गांव एवं बाजार की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। गांव से लेकर बाजार तक जगह-जगह रास्ते और सड़क पर हुए जलभराव से जनजीवन प्रभावित देखा गया। अचानक हुई बारिश ने जिम्मेदारों के सामने चली आ रही जलभराव की पुरानी समस्या को पुनः जीवंत कर दिखाया है। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि क्या जिम्मेदार लोगों द्वारा समय में होने वाली जलनिकासी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए नालियों की सफाई अथवा क्षतिग्रस्त नालियों का जीर्णोद्धार करवाते हैं या फिर समस्या पूर्ववत ही रखते हैं। इलाके की प्रमुख बाजारों सांगीपुर, अठेहा, उदयपुर, रेहुआ लालगंज, मंगापुर कुंभीआइमा, दीवानगंज के साथ गांवों में भी नालियां पहले से ही बजबजा रही हैं।

जिसका नतीजा रहा कि गुरुवार को सुबह तेज हवा के साथ हुई हल्की बरसात ने गांव से लेकर बाजार की सफाई व्यवस्था की असलियत उजागर कर दी। सांगीपुर बाजार में मुख्य चौराहे के अलावा थाने के सामने लालगंज घुइसरनाथ मार्ग हल्की बरसात होते ही जलभराव हो जाता है, जिसका निदान नहीं होना समस्या को जीवंत बनाए हुए है। वैसे तो ब्लाक की सभी 75 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 82 सफाई कर्मी तैनात हैं। बाजार हो या गांव यहां की बजबजाती नालियां और रास्ते सफाई कर्मियों एंव जिम्मेदारों की दास्तां को बयां कर रही हैं। सांगीपुर के सहायक विकास अधिकारी शुभाष सिंह ने बताया कि सम्भावित बरसात को देखते हुए बाजारों में बनी नालियों की सफाई के लिए टीम गठित कर शीघ्र ही इनकी सफाई कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।