एक ही रात में तीन घरों से लाखों का सामान चोरी
Pratapgarh-kunda News - संग्रामगढ़ में बेखौफ चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाया। चोरों ने लाखों रुपये के नकदी, जेवरात और कपड़े चुरा लिए। शादी वाले घर में चोरी से परिवार परेशान है। तीनों पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर...
संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बेखौफ चोरो ने एक ही रात में तीन घरों को अपना निशाना बनाया। नकदी-जेवरात, कपड़े समेत लाखों रुपये का सामान समेट ले गए। शादी वाले घर में चोरी से परिवारवाले परेशान हैं। तीनों पीड़ितों ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के दुर्गा पांडेय का पुरवा महासिन गांव निवासी शारदा प्रसाद तिवारी, अनिल कुमार तिवारी, रविशंकर तिवारी के घर बुधवार रात चोर छत के सहारे भीतर घुसे। कमरों और आलमारी बॉक्स का ताला तोड़कर चोर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, कीमती कपड़े, बर्तन आदि लाखों रुपये का सामान समेट ले गए। घटना की जानकारी सुबह हुई तो पूरे परिवार में अफरातफरी मच गई। बताते हैं कि 18 अप्रैल को शारदा प्रसाद के बेटे का तिलकोत्सव था और 30 को बारात जानी है। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में खुशियों में व्यस्त था। शादी के सारे सामान चोरों ने पार कर दिए, जिससे पूरा परिवार परेशान हैं। एसओ सत्येन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है, रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।