सड़क हादसे में पत्नी के बाद घायल पति ने भी तोड़ा दम
Pratapgarh-kunda News - सांगीपुर में एक कार की टक्कर से घायल पत्नी शिवपति की मौत के बाद पति कमलेश भी दम तोड़ गए। दोनों के शव एक साथ घर पहुंचे तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। छोटे बेटे की शादी के लिए सामान खरीदने जा रहे थे,...
सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कार की टक्कर से घायल पत्नी की मौत के बाद पति ने भी दम तोड़ दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव एक साथ घर पहुंचे तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। सांगीपुर थाना क्षेत्र के देऊम पश्चिम गांव निवासी कमलेश कनौजिया मंगलवार को पत्नी शिवपति के साथ बाइक से बाजार आ रहे थे। रास्ते मे कार की टक्कर लगने से दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। सीएचसी सांगीपुर में शिवपति को मृत घोषित कर दिया गया था। जबकि कमलेश को प्रयागराज रेफर कर दिया गया था। प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में उनकी भी सांस थम गईं। पुलिस ने बड़े बेटे मुकेश की तहरीर पर सांगीपुर कोटवा शुकुलपुर निवासी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। दोनों के शव का बुधवार को एक साथ पोस्टमार्टम कराया गया। एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि परिवार के कुछ लोग बाहर से आ रहे हैं। उनके आने के बाद गुरुवार को शवों का अंतिम संस्कार करने की बात कह रहे हैं।
...
शादी वाले घर में कोहराम
कमलेश के दो बेटों में छोटे बेटे मंगेश का 20 अप्रैल को तिलक और 29 अप्रैल को शादी का कार्यक्रम तय है। मंगेश के माता-पिता शादी का सामान खरीदने के लिए ही सांगीपुर बाजार आ रहे थे कि रास्ते में कार ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों की मौत से खुशियों वाले घर में सिर्फ रोने बिलखने की ही आवाज सुनाई देती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।