Tragic Bike-Cycle Collision in Raebareli Two Cousins Killed Two Injured आदरणीय संपादक जी के ध्यानार्थ, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Bike-Cycle Collision in Raebareli Two Cousins Killed Two Injured

आदरणीय संपादक जी के ध्यानार्थ

Pratapgarh-kunda News - रायबरेली में एक बाइक-साइकिल टकराव में दो चचेरे भाई गोविंद और विकास की मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात 11:30 बजे हुई। दोनों बाइक पर थे और साइकिल सवार दो युवकों के साथ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 12 April 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
आदरणीय संपादक जी के ध्यानार्थ

कुंडा, संवाददाता। एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दो चचेरे भाई साइकिल से टकरा गए। चचेरे भाइयों संग साइकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सीएचसी कालाकांकर ले जाया गया। वहां बाइक सवार चचेरे भाइयों को मृत घोषित कर दिया। जबकि साइकिल सवार एक अधेड़ की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया। घटना शुक्रवार देर रात की है।

रायबरेली ऊंचाहार के जसौली निवासी सन्तराम का 28 वर्षीय बेटा गोविन्द अपने परिवार के ही चचेरे भाई गंगाप्रसाद के 22 वर्षीय बेटे विकास सरोज के साथ बाइक से एक कार्यक्रम में शामिल होने नवाबगंज थाना क्षेत्र की सीमा पर रायबरेली के सवीशपुर गांव जा रहा था। लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर सवीशपुर गांव के सामने शुक्रवार रात साढ़े 11 बजे अचानक साइकिल सवार से टकरा गए। साइकिल पर भी दो लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी की चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों घायलों को सीएचसी कालाकांकर ले जाया गया। वहां गोविन्द और विकास को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि साइकिल सवार नवाबगंज झोकवारा के श्याम बिहारी के 35 वर्षीय बेटे पप्पू और 60 वर्षीय बुद्धिलाल का उपचार किया जाने लगा। बाद में बुद्धीलाल को भी रायबरेली रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे गोविन्द के भाई गौरव ने बताया कि दोनों अविवाहित थे। एसओ संतोष सिंह ने बताया कि घटना रायबरेली क्षेत्र के सबीसपुर गांव के पास हुई, लेकिन एम्बुलेंस सभी को सीएचसी कालाकांकर ले आई। इस कारण मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।