Tragic Electrocution Claims Life of Farmer in Laxmanpur Village स्टेवायर के करंट की चपेट में आने से युवक की मौत , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Electrocution Claims Life of Farmer in Laxmanpur Village

स्टेवायर के करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

Pratapgarh-kunda News - लक्ष्मणपुर के कटैया नेवादा गांव में एक युवक की विद्युत पोल के स्टे वायर के करंट लगने से मौत हो गई। 40 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार प्रजापति खेत में टहलने गए थे, तभी यह हादसा हुआ। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 18 May 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
स्टेवायर के करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के कटैया नेवादा गांव में खेत जाते समय विद्युत पोल के स्टे वायर के करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना रविवार सुबह की है। लीलापुर थाना क्षेत्र के कटैया नेवादा निवासी 40 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार प्रजापति रविवार सुबह करीब सात बजे घर के बगल खेत में टहलने जा रहा था। खेत की मेड़ पर विद्युत पोल का स्टेवायर टच होने से वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया। जानकारी मिलते ही परिजन पहुंचे और उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। सूचना घर आई तो परिजनों में चीख पुकार मच गई।

धर्मेंद्र खेती करता था। वह दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई मुंबई में प्राइवेट कंपनी में काम करता है। घटना के बाद से पत्नी मंजू देवी और दो बेटियों की रो-रोकर हालत बिगड़ गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।