जांच टीम के सामने भिड़े दो गुट, लौटे अफसर
Pratapgarh-kunda News - सांगीपुर के उदयपुर में मनोज जायसवाल ने विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत की थी। जांच टीम के गांव पहुंचते ही ग्राम प्रधान और शिकायतकर्ता के बीच विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले,...

सांगीपुर। सांगीपुर के उदयपुर में गांव निवासी मनोज जायसवाल ने विकास कार्यो में अनियमितता की शिकायत डीएम से की थी। डीएम के निर्देश पर शनिवार को मुख्यालय से अफसरों की टीम हकीकत जांचने गांव गई थी। पंचायत भवन पर पक्ष विपक्ष के साथ जांच टीम जांच का मसौदा तैयार करने के बाद अफसर इंटरलॉकिंग की माप करा रहे थे। इसी बीच ग्राम प्रधान और शिकायतकर्ता गुट के लोग आपस मे गाली गलौज करते हुए भिड़ गए। दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। बवाल बढ़ता देख अफसर बिना जांच किए लौट गए। शिकायतकर्ता मोहित जायसवाल ने ग्राम प्रधान सहित उनके समर्थकों पर मारपीट करने की तहरीर दी है। एसओ उदयपुर राधे श्याम का कहना है कि दोनों तरफ से मारपीट हुई है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।