Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsViolent Attack in Kundha Police Register Case Against Villagers Over Old Rivalry
पिता-पुत्र को पीटने में पांच पर केस
Pratapgarh-kunda News - कुंडा के चकादिलअली गांव में पप्पू ने पुलिस को तहरीर दी है। 35 अप्रैल को कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते उसके घर पर हमला किया। पप्पू और उसके बेटे शिवम को लाठी-डंडों से मारा गया। पुलिस ने आरोपियों के...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 25 April 2025 03:07 PM
कुंडा, संवाददाता। कुंडा कोतवाली केखेमई का पुरवा चकादिलअली गांव निवासी पप्पू ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 35 अप्रैल की शाम करीब चार बजे गांव के ही कुछ लोग पुरानी रंजिश के चलते उसके घर पहुंचे। उसको अपशब्द कहते हुए ललकारा तो वह जान बचाकर भागा। पीछे से वह लोग भी घर में घुस आए।
उसे और उसके बेटे शिवम को लाठी डंडा लात घूंसों से मारकर लहूलुहान कर दिया। आसपास के लोग दौड़े तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते चले गए। पीड़ित पप्पू की तहरीर पर पुलिस ने जवाहर लाल, गोविन्द, गोपी, मीना पुत्री जवाहर लाल, पार्वती पत्नी जवाहर लाल के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।