34 New Ambulances Launched in Prayagraj for Enhanced Health Services नई एंबुलेंस सेवाओं का सभी लोगों को मिलेगा लाभ : सांसद , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj News34 New Ambulances Launched in Prayagraj for Enhanced Health Services

नई एंबुलेंस सेवाओं का सभी लोगों को मिलेगा लाभ : सांसद

Prayagraj News - प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग को 34 नई एंबुलेंस प्राप्त हुई हैं। सांसद प्रवीण पटेल और सीएमओ डॉ. एके तिवारी ने इन्हें रवाना किया। नई एंबुलेंस में 108 की 9 और 102 की 23 एंबुलेंस शामिल हैं। सांसद ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 9 April 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
नई एंबुलेंस सेवाओं का सभी लोगों को मिलेगा लाभ : सांसद

प्रयागराज, संवाददाता। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं की ओर से स्वास्थ्य विभाग को 34 नई एंबुलेंस प्राप्त हो गई हैं। सीएमओ कार्यालय में बुधवार को मुख्य अतिथि सांसद प्रवीण पटेल और सीएमओ डॉ. एके तिवारी ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना की गईं नई एंबुलेंसों में 108 की नौ और 102 की 23 एंबुलेंस शामिल हैं। साथ ही दो एएलएस की एंबुलेंस रवाना की गईं। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुविधाओं को निरंतर सुलभ बनाया जा रहा है। इसका लाभ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है। इस दिशा में शुरू की गईं नई एंबुलेंस एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसका लाभ लोगों को मिलेगा। जिले में 108 की 42 और 102 की 51 एंबुलेंस संचालित की जा रही हैं। लेकिन जो एंबुलेंस निर्धारित दूरी तय कर लेती हैं उसके बाद शासन की ओर दूसरी एंबुलेंस भेज दी जाती है। इस मौके पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीके पांडेय, एसीएमओ डॉ. आरसी पांडेय, डॉ. आरके श्रीवास्तव, एंबुलेंस 108 व 102 के क्षेत्रीय प्रबंधक शरदेन्दु शुक्ल, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।