बाइक सवार युवकों ने अस्पताल कर्मचारी को पीटा
फरीदाबाद में एक अस्पताल के कर्मचारी पर बाइक सवार छह युवकों ने हमला किया। पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।...

फरीदाबाद। सेक्टर 16-19 मार्ग होते हुए पैदल घर जा रहे एक अस्पताल के कर्मचारी से बाइक सवार छह युवकों ने जमकर मारपीट की। ओल्ड फरीदाबाद थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित सिंटु सेक्टर-18 में परिवार के साथ रहते हैं। साथ ही एक निजी अस्पताल में कार्यरत हैं। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि मंगलवार शाम वह अस्पताल से पैदल घर की जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर दो बाइक पर मौजूद छह युवकों ने उनके साथ मारपीट की। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
------
बहनोई ने पूरे ससुरालियों को बंधक बनाकर पीटा
फरीदाबाद। पल्ला में बहन से मिलने गए एक युवक व उसके परिवार को घर में बंधक बनाकर जमकर मारपीट की। पल्ला थाना की पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पुलिस को शिकायत बल्लभगढ़ स्थित भगत सिंह कॉलोनी निवासी कुलदीप ने दी है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि छह अप्रैल को उनके बहनोई ओमपाल मोबाइल फोन पर कॉल करके बताया कि उनकी बहन की तबियत खराब है। ऐसे में वह परिवार समते बहन से मिलने चले गए। आरोप है कि इस दौरान ओमपाल अपने घर में बंधक बनाकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की। पल्ला थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
-------
अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार घायल
फरीदाबाद। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के पास स्थित श्याम कॉलोनी के पास मंगलवार सुबह गलत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार एक व्यक्ति घायल हो गए। उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार घायल व्यक्ति की पहचान दिल्ली के सौरभ विहार निवासी संतोष कुमार झा के रूप में हुई है। उसके ममेरे भाई प्रवीण झा ने अपनी शिकायत में बताया है कि संतोष ग्रीन फिल्ड स्थित एक कंपनी में काम करता है। मंगलवार सुबह वह साइकिल से ड्यूटी जा रहा था। इस दौरान एक्सप्रेसवे पर स्थित श्याम कॉलोनी के पास गलत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।