इलाहाबाद विश्वविद्यालय : अब यूजीसी नेट के स्कोर पर पीएचडी में होगा दाखिला
Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अब पीएचडी में दाखिले के लिए संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) नहीं होगी। इसके बजाय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नेट के स्कोर के आधार पर दाखिले होंगे। यह निर्णय कार्य...

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में अब पीएचडी में दाखिले के लिए संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) नहीं होगी। इसके बजाए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नेट के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों को पीएचडी में दाखिला दिया जाएगा। यह निर्णय बुधवार को सीनेट हॉल में कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में लिया गया है। पीआरओ प्रो. जया कपूर की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, यूजीसी के 27 मार्च 2024 के पीएचडी उपाधि प्रदान करने के लिए मानक और प्रक्रिया संबंधी अधिसूचना पर विचार करते हुए परिषद की ओर से सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्रेट फिलहाल आयोजित नहीं होगा।
शोध में प्रवेश के लिए यूजीसी-नेट स्कोर आधार होगा। जिन विभागों में नेट योग्यता वाले पर्याप्त उम्मीदवार नहीं मिलेंगे, उन विभागों में रिक्त सीटों के सापेक्ष विश्वविद्यालय क्रेट आयोजित करेगा। विदित हो कि इविवि एवं संबद्ध कॉलेजों में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा के तहत पीएचडी में प्रवेश दिया जाता है। यह दो चरणों में आयोजित की जाती है। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा और द्वितीय चरण में इंटरव्यू (साक्षात्कार) होता है। बैठक में विजिटर के दो नामित नवनियुक्त सदस्य बाबा साहब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रो. दीपा द्विवेदी, मधुसूदन लॉ यूनिवर्सिटी कटक के कुलपति प्रो. कमलजीत सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।