मारपीट में घायल युवक की अस्पताल में मौत, हंगामा
Prayagraj News - पुरानी रंजिश को लेकर हुए हमले में गंभीर रूप से घायल अनुराग मिश्र की शुक्रवार को एसआरएन अस्पताल में मौत हो गई। हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के समय अनुराग बाइक से प्रयागराज...

पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में घायल अनुराग मिश्र की शुक्रवार को एसआरएन अस्पताल में मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अनुराग का पिछले एक सप्ताह से इलाज चल रहा था। उसकी मौत के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर धारा में बदलाव किया है। प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के रामपुर कोटवा गांव निवासी लल्लन मिश्र का गांव के ही हरिशंकर तिवारी से पुस्तैनी मकान को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि 26 मार्च को लल्लन मिश्र का बेटा अनुराग मिश्र बाइक से प्रयागराज जा रहा था।
रास्ते में शांतिपुरम लेबर चौराहे के समीप हरिशंकर तिवारी के पुत्र अजय कुमार तिवारी और अमित कुमार तिवारी ने अनुराग पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमलाकर अनुराग को गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। अनुराग को परिजनों ने एसआरएन अस्पताल भर्ती कराया था। जहां अनुराग की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। फाफामऊ थाना प्रभारी अश्वनी सिंह का कहना है कि पहले जानलेवा हमला का मुकदमा दर्ज किया गया था। अब अनुराग की मौत के बाद धारा में बढ़ोतरी की गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।