Brutal Murder of Elderly Couple in Prayagraj Builder Arrested बीस हजार रुपये के लिए राजगीर ने की थी बुजुर्ग दंपती की हत्या , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsBrutal Murder of Elderly Couple in Prayagraj Builder Arrested

बीस हजार रुपये के लिए राजगीर ने की थी बुजुर्ग दंपती की हत्या

Prayagraj News - प्रयागराज में एडीए कॉलोनी में एक वृद्ध दंपती की हत्या का मामला सामने आया है। राजगीर श्यामबाबू ने 20 हजार रुपये की बकाया राशि मांगने पर दंपती के सिर पर हथौड़े से वार कर उन्हें मार डाला। हत्या के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 30 April 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
बीस हजार रुपये के लिए राजगीर ने की थी बुजुर्ग दंपती की हत्या

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नैनी की एडीए कॉलोनी स्थित घर में सोमवार को हुए वृद्ध दंपती के सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मकान बनाने वाले राजगीर ने 20 हजार रुपये बकाया न देने पर अरुण श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मीना को हथौड़े से सिर पर प्रहार का मौत के घाट उतार दिया था। दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी राजगीर श्यामबाबू मकान के मुख्य गेट पर ताला बंदकर फरार हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस के जरिए बुधवार को हत्यारोपी को भारतीय जीवन बीमा अस्पताल छिवकी पुलिया के समीप गिरफ्तार किया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया है।

डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बुधवार शाम पुलिस लाइन में हत्याकांड का खुलासा किया। डीसीपी ने बताया कि एडीए कॉलोनी निवासी अरुण कुमार श्रीवास्तव के मकान के द्वितीय तल पर तीन-चार माह पहले निर्माण कार्य हुआ था। यह निर्माण कार्य औद्योगिक थानाक्षेत्र के लवायन खुर्द चटकहना निवासी राजगीर श्यामबाबू ने किया था। लगभग दो महीने पहले काम पूरा होने के बाद भी अरुण राजगीर श्यामबाबू की दिहाड़ी के 20 हजार रुपये बकाया नहीं दे रहे थे। श्यामबाबू 27 अप्रैल को अपनी बकाया रकम मांगने अरुण के घर गया था। अरुण के कहने पर वह दोबारा 28 अप्रैल की दोपहर लगभग 12 बजे उनके पहुंचा, तो उसे एक घंटे बाद आने की बात कही गई। इसके बाद श्यामबाबू दोपहर लगभग डेढ़ फिर उनके घर पहुंचा। पुलिस के मुताबिक, श्यामबाबू ने बकाया रुपये की मांग की तो अरुण ने गाली-गलौज करते हुए उसे दो थप्पड़ जड़ दिए। इससे आक्रोशित श्यामबाबू ने अपने झोले से हथौड़ा निकालकर अरुण श्रीवास्तव के सिर पर कई प्रहार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पति पर हमला होते देख अरुण की पत्नी मीना चीखते हुए दौड़ीं तो श्यामबाबू ने उनके सिर पर भी हथौड़े से कई प्रहार किए और फिर उन्हें मरा समझ छोड़ दिया। हत्या के बाद श्यामबाबू ने हाथ धुला और कूलर पर रखा ताला उठाया। इसके बाद मुख्य गेट पर बंद कर भाग निकला। इस दौरान वह वृद्ध दंपती के मोबाइल फोन अपने साथ ले गया जिससे अंतत: पकड़ा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।