बाबा साहब को नमन कर सरकार बनाने की ली शपथ
Prayagraj News - प्रयागराज में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और 2027 के विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने की शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जीएन जैसल...

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पदाधिकारयों और कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीम राव आंबेडर की जयंती पर उन्हें नमन करके 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की सरकार बनाने की शपथ ली। नैनी में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी जीएन जैसल ने कार्यकर्ताओं को बसपा की सरकार बनाने की शपथ दिलाई। जिलाध्यक्ष पंकज गौतम ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पिएगा वही दहाड़ेगा। बताया कि मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल करछना के पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे। इस अवसर पर चौधरी सईद अहमद, अनिल सिंह पटेल, ओम प्रकाश, राजेश, दशरथ गौतम, अभिषेक गौतम, राज कुमार गौतम, पवन सोनी आदि मौजूद रहे।
वहीं, मम्फोर्डगंज स्थित माथुर वैश्य धर्मशाला में आयोजित जयंती समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी प्रयागराज आकाश राव ने बाबा साहब के संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान सरकार को घेरने का काम किया। अध्यक्षाता करते हुए राम कुमार कुशवाहा ने वर्तमान में प्रदेश में दलितों पर अत्याचार का आरोप लगाया। सतीश जाटव ने बसपा की सरकार 2027 में बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अतुल कुमार, घनश्याम पटेल, ज्ञान सिंह पटेल,चिंतामणि वर्मा, साबिर सिद्दीकी, डॉ. उर्मिला राव, रामराज सरोज, विनय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।