तबादले के लिए आज भी अपडेट करें विवरण
Prayagraj News - परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षकों के अंतर्जनपदीय एवं अंतः जनपदीय स्थानांतरण के लिए विवरण अपडेट करने की तिथि बढ़ाकर मंगलवार तक कर दी गई है। शिक्षा परिषद के सचिव ने सभी...

परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों-शिक्षिकाओं के अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए विवरण अपडेट करने को मंगलवार तक का मौका दिया गया है। इससे पहले 20 अप्रैल तक तिथि बढ़ाई गई थी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिक्षकों से प्राप्त आपत्तियों के आधार पर अपनी लॉगिन से संबंधित शिक्षकों का डाटा 22 अप्रैल तक एडिट/रिसेट करना सुनिश्चित करें। उसके बाद शिक्षक-शिक्षिका के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पत्र का प्रिंटआउट संबंधित बीएसए कार्यालय में 23 अप्रैल तक जमा किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।