Deputy CM Unveils Dr Ambedkar Statue on His Birth Anniversary in Prayagraj बाबा साहब का एक-एक सपना पूरा कर रही भाजपा : केशव, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDeputy CM Unveils Dr Ambedkar Statue on His Birth Anniversary in Prayagraj

बाबा साहब का एक-एक सपना पूरा कर रही भाजपा : केशव

Prayagraj News - प्रयागराज में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर तेलियरगंज आंबेडकर पार्क में उनकी मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब सामाजिक न्याय के देवता हैं और उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 14 April 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
बाबा साहब का एक-एक सपना पूरा कर रही भाजपा : केशव

प्रयागराज मुख्य संवाददाता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर तेलियरगंज आंबेडकर पार्क में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को बाबा साहब की मूर्ति का अनावरण किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि बाबा साहब सामाजिक न्याय के देवता हैं और उन्होंने संविधान के माध्यम से सभी को समान रूप से जीने, पढ़ने, रहने, राजनीति, नौकरी में अधिकार और सम्मान दिया है। बाबा साहब की प्रेरणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सबका साथ सबका विकास' का मंत्र दिया और उस पर चलकर हमारी डबल इंजन की सरकार दलितों, गरीबों, पिछड़ों और वंचितों के कल्याण के लिए समर्पित है।

कहा कि बाबा साहब का अधूरा स्वप्न भाजपा एक-एक पूरा कर रही है। कांग्रेस ने बाबा साहब को लोकसभा चुनाव में साजिश रचकर हरवाने का पाप किया है। अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संयोजक संजय पासवान रहे। इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह, महापौर गणेश केसरवानी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्त, जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान, यमुनापर राजेश शुक्ला, डॉ. उदय प्रताप सिंह, राजेश कुमार सोनकर, श्यामचंद्र हेला, राजेश केसरवानी, वरुण केसरवानी व विवेक मिश्रा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।