Mahakumbh Cleanliness Efforts Remembered as Commissioner Chandramohan Garg Transitions to DM of Chandauli महाकुम्भ में सफाई व्यवस्था के लिए चंद्रमोहन किए जाएंगे याद : महापौर, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMahakumbh Cleanliness Efforts Remembered as Commissioner Chandramohan Garg Transitions to DM of Chandauli

महाकुम्भ में सफाई व्यवस्था के लिए चंद्रमोहन किए जाएंगे याद : महापौर

Prayagraj News - महाकुम्भ में सफाई व्यवस्था के लिए नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को याद किया जाएगा। महापौर उमेश चंद्र ने उनके योगदान की सराहना की, जिसमें शिवालय पार्क और बायो सीएनजी प्लांट शामिल हैं। चंद्र मोहन गर्ग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 16 April 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ में सफाई व्यवस्था के लिए चंद्रमोहन किए जाएंगे याद : महापौर

महाकुम्भ में शहर की सफाई व्यवस्था के लिए नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को याद किया जाएगा। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने बुधवार शाम नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग के विदाई समारोह में ये बात कही। महापौर ने कहा कि नगर आयुक्त ने महाकुम्भ में सफाई के अलावा और शिवालय पार्क और प्रदेश का पहला बायो सीएनजी प्लांट शहर को दिया। नगर आयुक्त को चंदौली का जिलाधिकारी बनाया गया है। इस अ‌वसर पर नगर निगम के नए भवन में आयोजित समारोह में महापौर ने कहा कि महाकुम्भ में करोड़ों लोग आ रहे थे। ऐसे में शहर को स्वच्छ रखना बड़ी चुनौती थी। नगर आयुक्त ने टीम भावना के साथ काम कर शहर को ऐसा स्वच्छ बनाया कि संगम स्नान करने आए लोग आज भी यहां की सफाई की तारीफ करना नहीं भूलते। महाकुम्भ के पहले नगर आयुक्त ने अरैल में शिवालय पार्क बनाया जिसकी प्रशंसा आम लोगों के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय ने की।

अधिकारी और कर्मचारियों की ओर से नगर आयुक्त को पुष्प गुच्छ भेंट किया गया। चंद्र मोहन गर्ग गुरुवार को चंदौली के जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण करेंगे।

नए नगर आयुक्त सीलम साई तेजा आज संभालेंगे कार्यभार

नगर निगम के नए नगर आयुक्त के रूप में सीलम साई तेजा गुरुवार दोपहर एक बजे तक अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे। 2018 बैच के आईएएस अफसर सीलम साई तेजा हैदराबाद के रहने वाले हैं। इससे पहले तेजा जौनपुर में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।