Niharika Ventures Scams Over 400 Crores in Real Estate Owner and Agents Arrested निहारिका वेंचर्स कंपनी ने अधिवक्ता से ठगा 4.67 करोड़, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNiharika Ventures Scams Over 400 Crores in Real Estate Owner and Agents Arrested

निहारिका वेंचर्स कंपनी ने अधिवक्ता से ठगा 4.67 करोड़

Prayagraj News - प्रयागराज में निहारिका वेंचर्स कंपनी ने रियल एस्टेट में निवेश के नाम पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। कंपनी के मालिक, उनका परिवार और कई एजेंट जेल में हैं। पीड़ितों ने लगातार कंपनी के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 11 April 2025 11:21 AM
share Share
Follow Us on
निहारिका वेंचर्स कंपनी ने अधिवक्ता से ठगा 4.67 करोड़

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता निहारिका वेंचर्स कंपनी ने रियल एस्टेट में निवेश के नाम पर लगभग 400 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। कंपनी के मालिक, उसका परिवार व कई एजेंट जेल में बंद हैं। वहीं, पीड़ितों की ओर से लगातार कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। हाईकोर्ट के अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने कंपनी पर 4.67 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए सिविल लाइंस थाने में छह लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है।

अल्कापुरी कॉलोनी सीएसपी सिंह मार्ग निवासी अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार शुक्ला की तहरीर के अनुसार, मार्च 2022 में अयोध्या निवासी अन्वेश मिश्रा ने खुद को निहारिका वेंचर्स कंपनी का एजेंट बताते हुए संपर्क किया। उन्होंने कंपनी के रियल एस्टेट में निवेश करने पर प्रतिमाह सात से आठ फीसदी मुनाफा मिलने का दावा किया। अन्वेश मिश्रा के कहने पर कंपनी के मालिक अभिषेक द्विवेदी के गोविंदपुर आवास पर बैठक हुई। इसमें अभिषेक द्विवेदी, उसके पिता सेवानिवृत्त डिप्टी सीएमओ डॉ. ओपी द्विवेदी, पत्नी निहारिका द्विवेदी, सास निरूपमा मिश्रा, अन्वेश मिश्रा व नरेंद्र सिंह नेगी सहित अन्य लोग मौजूद थे। उन्होंने प्रयागराज, नोएडा व अयोध्या में कंपनी के 100 एकड़ जमीन होने का दावा किया। इसके बाद सरस्वती हाईटेक सिटी के समीप कंपनी के 50 एकड़ जमीन का दावा करते हुए दौरा कराया। कंपनी के स्कीम पर विश्वास कर धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने अपना व अपने परिवार के सदस्यों का चार करोड़ 67 लाख रुपये अभिषेक द्विवेदी के खाते में ट्रांसफर कर दिया। लेकिन, कंपनी की ओर से मुनाफा व जमीन तो दूर रकम भी नहीं लौटाई। थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।