बस अड्डे पर पुलिस यात्रियों को कर रही जागरूक
Prayagraj News - प्रयागराज के सिविल लाइंस बस अड्डे पर यात्री तेज धूप में अपने गंतव्य की बसों की तलाश कर रहे थे। गोरखपुर, जौनपुर और आजमगढ़ जाने वाली बसों का इंतजार कर रहे यात्रियों को सुल्तानपुर की बस के लिए पूछताछ...
प्रयागराज। सिविल लाइंस बस अड्डे पर तेज धूप में यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बसों की तलाश कर रहे थे। गोरखपुर, जौनपुर, आजमगढ़ जाने वाली बसों के परिचालक यात्रियों को आवाज देकर बुला रहे थे। आगे लखनऊ के यात्रियों का इंतजार हो रहा था। तभी एक यात्री पहुंचा और सुल्तानपुर के लिए बस के बारे में पूछा तो उसे पूछताछ केंद्र भेज दिया गया। वहां पर बताया गया कि करीब ढाई बजे तक एक बस आएगी। वही सुल्तानपुर जाएगी। इस बीच परिसर के अंदर महिला सिपाहियों की गतिविधियां भी दिखीं। महिला सिपाही महिला यात्रियों को जागरूक कर रहीं थी।
हेल्पलाइन नंबर के अलावा उन्हें बचाव के तरीकों के बारे में समझा रहीं थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।