PCS 2024 Preliminary Exam Results Spark Discontent Among Students in Prayagraj छात्रों ने मांगी पीसीएस 2024 प्री की अंतिम उत्तरकुंजी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPCS 2024 Preliminary Exam Results Spark Discontent Among Students in Prayagraj

छात्रों ने मांगी पीसीएस 2024 प्री की अंतिम उत्तरकुंजी

Prayagraj News - प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों ने पीसीएस 2024 की प्रारम्भिक परीक्षा के परिणाम को लेकर असंतोष जताया है। छात्रों ने आयोग से उत्तरकुंजी, स्कोर कार्ड और कटऑफ जारी करने की मांग की है। उन्होंने आयोग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 2 March 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों ने मांगी पीसीएस 2024 प्री की अंतिम उत्तरकुंजी

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। पीसीएस 2024 की प्रारम्भिक परीक्षा के परिणाम को लेकर प्रतियोगी छात्रों में असंतोष व्याप्त है। छात्रों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर उत्तरकुंजी, स्कोर कार्ड और कटऑफ जारी करने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि 22 दिसम्बर को आयोजित परीक्षा का परिणाम 28 फरवरी को जारी किया गया। पीसीएस प्री के एक दर्जन से अधिक प्रश्नों पर आपत्ति की गई थी लेकिन आयोग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उन आपत्तियों पर क्या कार्यवाही की गई।

इसके संबंध में किसी प्रकार की सार्वजनिक सूचना नहीं दी गई है जिसके कारण प्रश्नपत्र पर आपत्ति करने वाले छात्र निराश और आक्रोशित हैं। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशान्त पांडेय ने अध्यक्ष को भेजे पत्र में आग्रह किया है कि अविलम्ब अंतिम उत्तरकुंजी के साथ ही छात्रों के स्कोर कार्ड और कटऑफ जारी किए जाएं, जिससे छात्र अपना मूल्यांकन कर आगामी परीक्षा की तैयारी को और भी बेहतर तरीके से कर सकें।

साथ ही अनुरोध किया है कि छात्रों और आयोग के बीच संवादहीनता को दूर करने के लिए प्रत्येक सप्ताह एक दिन निर्धारित हो जिसमें छात्र आयोग के जिम्मेदार अधिकारी के समक्ष अपनी समस्या रख सकें और उसका त्वरित निस्तारण हो सके।

प्रतियोगी छात्रों की मांग

1- पीसीएस प्री 2024 की अंतिम उत्तरकुंजी जारी की जाए

2- छात्रों की प्रारम्भिक परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी हो

3- प्रारम्भिक परीक्षा परिणाम के तत्काल बाद कटऑफ जारी हो

4- गलत प्रश्न बनाने वाले विशेषज्ञों पर कठोर कार्यवाही करें

5- भर्ती परीक्षाओं की शुचिता/पारदर्शिता के लिए छात्रों से संवाद हो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।