Police Arrests 9 Bookmakers in Prayagraj Raid Seizes Cash and Mobile Phones नौ सटोरियों को गिरफ्तार किया , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPolice Arrests 9 Bookmakers in Prayagraj Raid Seizes Cash and Mobile Phones

नौ सटोरियों को गिरफ्तार किया

Prayagraj News - प्रयागराज के मुट्ठीगंज थानाक्षेत्र में पुलिस ने एक छापेमारी के दौरान नौ सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 4700 रुपये, 3360 रुपये की जामा तलाशी, आठ मोबाइल फोन, एक पावर बैंक और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 10 April 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
नौ सटोरियों को गिरफ्तार किया

प्रयागराज, संवाददाता। मुट्ठीगंज थानाक्षेत्र में बुधवार रात छापेमारी कर नौ सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से 4700 रुपये, जामा तलाशी में 3360 रुपये, आठ मोबाइल व एक पावर बैंक तथा अन्य सामग्री बरामद की गयी है। गिरफ्तार आरोपित नरेश सोनी निवासी शीशमहल मुट्ठीगंज, ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ पप्पू केसरवानी निवासी मालवीय नगर, सोनू यादव निवासी मालवीयनगर, लाल बाबू निवासी बहादुरगंज कोतवाली, सुधांशु गुप्ता उर्फ प्रिंस निवासी सराय खुल्दाबाद, राजाराम निवासी कीडगंज, मो. शहीद निवासी गढ़ीकला शाहगंज, विमल श्रीवास्तव निवासी मालवीय नगर मुट्ठीगंज, गुलाम जीलानी निवासी करेली शामिल हैं। मुट्ठीगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार बाजपेयी ने बताया कि उक्त आरोपितों को पुलिस टीम छापेमारी कर गिरफ्तार की है। वहीं, जुआरियों एवं सटोरियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।