Forest Fire Erupts in Kadhakot Controlled by Forest Department Team कड़ाकोट के जंगल में धधकी आग पर काबू पाया, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsForest Fire Erupts in Kadhakot Controlled by Forest Department Team

कड़ाकोट के जंगल में धधकी आग पर काबू पाया

रानीखेत के वन पंचायत कड़ाकोट के जंगल में मंगलवार को अचानक आग लग गई। वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। पिछले एक पखवाड़े में बारिश के कारण वनाग्नि की घटनाएं कम हो गई थीं, लेकिन अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 23 April 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
कड़ाकोट के जंगल में धधकी आग पर काबू पाया

रानीखेत। वन पंचायत कड़ाकोट के जंगल में मंगलवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते जंगल आग की चपेट में आया गया। सूचना के बाद वन दरोगा सुनील कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से बमुश्किल काबू पाया जा सका। एक पखवाड़े पहले हुई बारिश से वन विभाग को राहत मिली थी। वनाग्नि की घटनाओं में लगभग पूरी तरह से रोक लग गई थी, लेकिन एक बार फिर पारा चढ़ने लगा है। इससे वनाग्नि की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। मंगलवार को कड़ाकोट वन पंचायत के जंगल में आग धधक उठी। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। एसडीओ काकुल पुंडीर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद आठ सदस्यीय वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। विभागीय टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग को फैलने से रोक लिया। वनाग्नि में किसी भी प्रकार की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। आग बुझाने में वन बीट अधिकारी हिमानी एवं विमला, चार फायर वॉचर तथा प्लांटेशन वॉचर शामिल थे। उन्होंने लोगों से जंगल में आग लगते ही सूचना विभाग को देने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।