रेलवे के गार्ड और स्टेशन मास्टर बनाए गए कंट्रोल
जमशेदपुर में रेलवे ने बिना सूचना के आंख का ऑपरेशन कराने के कारण चक्रधरपुर मंडल के 26 गार्ड, ट्रेन मैनेजर और स्टेशन मास्टर को कंट्रोलर बना दिया है। उन्हें ट्रेन परिचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी। मेडिकल...

जमशेदपुर। रेलवे को बताए बगैर आंख का ऑपरेशन कराने के कारण चक्रधरपुर मंडल के 26 गार्ड, ट्रेन मैनेजर और स्टेशन मास्टर कंट्रोलर बनाए गए हैं। इन्हें मंडल में ट्रेन परिचालन पर नजर रखने की जिम्मेदारी मिल सकती है। मुख्यालय से 11 अप्रैल को यह आदेश हुआ है। जबकि, लेसिक मामले में विभिन्न श्रेणी के डेढ़ सौ से ज्यादा कर्मचारियों का अभी मेडिकल जांच चल रही है, जिनको तकनीशियन श्रेणी में नियुक्त कराने की तैयारी है, ताकि सेफ्टी कैटेगरी में रिक्त पद को भरा जा सके। बताया जाता है कि विभागीय सूचना के बगैर आंख का ऑपरेशन कराने के मामले में रेलवे करीब डेढ़ वर्ष से जांच और कार्रवाई में जुटा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।