RVNL s Banaras Unit Declared Best PSU by Indian Railways at Jaipur Event गंगा ब्रिज के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ पीएसयू पुरस्कार, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRVNL s Banaras Unit Declared Best PSU by Indian Railways at Jaipur Event

गंगा ब्रिज के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ पीएसयू पुरस्कार

Prayagraj News - जयपुर में आयोजित रेल विकास निगम लिमिटेड के वार्षिक समारोह में बनारस यूनिट को भारतीय रेलवे के सभी पीएसयू में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। महाप्रबंधक वीके अग्रवाल को गंगा पर पुल निर्माण और महाकुम्भ से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 12 April 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
गंगा ब्रिज के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ पीएसयू पुरस्कार

जयपुर में आयोजित रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के वार्षिक समारोह के दौरान बनारस यूनिट को भारतीय रेलवे के सभी पीएसयू में सर्वश्रेष्ठ यूनिट घोषित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार आरवीएनएल के महाप्रबंधक वीके अग्रवाल को गंगा (प्रयागराज) पर पुल निर्माण और महाकुम्भ से पहले रेलखंड के सफल कमीशनिंग के लिए प्रदान किया गया। उनके नेतृत्व में परियोजना को समय से पहले पूरा कर लिया गया, जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। कार्यक्रम में आरवीएनएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता और दक्षता का प्रतीक है। प्रयागराज से वाराणसी जाने के लिए सिंगल लाइन होने के कारण ट्रेनों के संचालन में काफी समस्या हो रही थी। महाकुम्भ 2025 के पहले ही दारागंज को झूंसी से जोड़ने के लिए गंगा पर रेलपुल बनाने का काम शुरू हुआ था। चार साल में इसे पूरा करने था। 1933 मीटर लंबे इस पुल को बचाने के लिए 495 करोड़ रुपये का बजट जारी हुआ था। आरवीएनएल के मुख्य परियोजना निदेशक व महाप्रबंधक वीके अग्रवाल ने डबल लाइन के इस पुल को समय से पहले बनाया। इसके कारण महाकुम्भ के दौरान झूंसी रेलवे स्टेशन से अधिक से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।