सिरसा के वार्ड छह में उपचुनाव दो मई को
Prayagraj News - सिरसा नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह में उपचुनाव दो मई को होगा। नाम निर्देशन 10 से 15 अप्रैल तक होगा, और नाम वापस लेने की तिथि 19 अप्रैल है। प्रतीक आवंटन 21 अप्रैल को होगा। मतगणना 5 मई को होगी। रिटर्निंग...

सिरसा नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह पूरा जगन्नाथ में उपचुनाव दो मई को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 10 से 15 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नाम निर्देशन की प्राप्ति की जाएगी। 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी। 19 अप्रैल को प्रत्याशी के दावेदार अपना नाम वापस ले सकेंगे। 21 अप्रैल को प्रतीक आवंटन होगा। दो मई को मतदान के बाद पांच मई को मतगणना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सिरसा के वार्ड छह में उपचुनाव के लिए मेजा की तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा को रिटर्निंग अधिकारी और नायब तहसीलदार राजेंद्र कुमार सिंह को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।