बस से कुचलकर महिला की मौत, तोड़फोड़-जाम
Prayagraj News - नैनी में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार महिला शिवकली की जान ले ली। हादसे में उसका रिश्तेदार भी घायल हो गया। मृतका के परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए चक्काजाम किया और बस में...
नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के टीसीआई फव्वारा चौराहे के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। इस हादसे में बाइक चला रहा मृतका का रिश्तेदार भी घायल हो गया। हादसे नाराज लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया। इसके साथ ही दूसरी रोडवेज बस में तोड़फोड़ भी जिससे दोनों ओर घंटों लंबा जाम लगा रहा। मृतका के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने और रात में ही पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग पर लोग अड़े रहे। पुलिस ने किसी तरह समझाकर लोगों को शांत कराया।
घूरपुर थानाक्षेत्र के तातारगंज के रहने वाले शिव प्रसाद अपनी पत्नी शिवकली (45) को लेकर टैक्सी से डांडी ढाल स्थित एक रिश्तेदार के हॉस्पिटल में इलाज कराने आए थे। टैक्सी से उतरने के बाद शिवकली को मोटरसाइकिल से लेने के लिए हॉस्पिटल से उनका रिश्तेदार आया। जैसे ही चौराहे से बाइक मोड़ रहा था उसी दौरान मामा भांजा तालबा की ओर से आ रही रोडवेज बस से टक्कर लगने पर शिवकली चलती बाइक से सड़क पर गिरी और बस के पहिए के नीचे आकर कुचल गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मृतका के परिजनों को हुई तो वहां लोग जमा हो गए। नाराज लोगों ने रोडवेज बस में तोड़फोड़ करते हुए हंगामा शुरू कर दिया और सड़क जाम कर दी। आक्रोशित लोग शिवकली के परिवार के 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नाराज लोग मान ही नहीं रहे थे। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से लोग माने। उसके बाद शव को चीरघर भेजा जा सका। इंस्पेक्टर नैनी वैभव सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रात में पोस्टमार्टम के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिख दिया गया है साथ ही मुआवजे के लिए संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।